Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 25 Nov 2022 4:46 pm IST


गोलज्यू क्लब ने जीता फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला


चंपावत : जिला मुख्यालय स्थित गोरलचौड़ मैदान में चल रही ब्लॉक स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला गोलज्यू क्लब ने जीता। उसने जीआईसी की टीम को 4-0 से शिकस्त दी। इससे पहले सेमीफाइनल मैच में चक्कू एवं गोलज्यू की टीमें आमने-सामने रही जिसमें गोलज्यू की टीम विजेता रही। दूसरा सेमीफाइनल में जीआईसी की टीम ने सनसाइन को हराया। तीसरे सत्र में फाइनल मुकाबला गोलज्यू क्लब एवं जीआईसी के बीच हुआ।मैच रेफरी की भूमिका शिवम गहतोड़ी एवं अमन शर्मा ने निभाई। निर्णायक में प्रदीप बोहरा एवं महेंद्र बोहरा रहे।