विकासनगर: विकासनगर के एक मोहल्ले में सौतेले पिता का नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। बता दें, थाना सेलाकुई में सूचना प्राप्त हुई थी कि 16 वर्षीय किशोरी सौतेले पिता ने उससे छेड़छाड़ की है। आरोप था कि सौतेला पिता यह हरकत कई बार कर चुका है। प्रशिक्षु सीओ नीरज सेमवाल ने सूचना पर तत्काल चीता ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजा गया तो मौके पर स्थानीय व्यक्तियों की भीड़ एकत्र थी और पीड़िता अपने साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर चिल्ला रही थी। संबंधित धाराओं व पोक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है।