चम्पावत: लोहाघाट पालिका के ईओ ने कार्य भार ग्रहण करते ही नगर में पॉलीथिन उन्मूलन के लिए कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस और पालिका की संयुक्त छापेमारी के दौरान दो व्यापारियों से पॉलीथिन जब्त कर 15 सौ रुपये का चालान किया गया। ईओ मो. इसलाम ने बताया कि पॉलीथिन को लेकर स्टेशन बाजार, खड़ीबाजार, शीतलामाता मंदिर मार्ग आदि में स्थित दुकानों में छापेमारी की गई। जिसमें दो दुकानों में दुकानदारों के पास पॉलीथीन बरामद की गई। दोनों व्यापारियों का 15 सौ रुपये का चालान किया गया। ईओ ने बताया कि पॉलीथीन रखने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाएंगे।