रूस का यूक्रेन पर आक्रमण लगातार जारी है। इस बीच रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के एक और शहर पर कब्जा कर लिया है। द न्यू यॉर्क टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में यूक्रेन के अधिकारियों के हवाले से बताया कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण शहर खेरसॉन पर कब्जा कर लिया है। यूक्रेन के एक मीडिया आउटलेट द कीव इंडिपेंडेंट के अनुसार, खेरसॉन के मेयर इगोर कोल्यखेव ने कहा कि "शहर घिरा हुआ है"।
कोल्यखेव ने कहा कि दक्षिणी क्षेत्रीय राजधानी में रूसी सैनिकों के शहर में प्रवेश करने और प्रशासनिक भवनों पर कब्जा करने के साथ स्थिति तनावपूर्ण है।