DevBhoomi Insider Desk • Wed, 1 Dec 2021 11:19 am IST
कोरोना से बचाव के लिए सरकार करे पूरी तैयारी: वालिया
देहरादून। राज्य में कोरोना की तीसरी लहर का खौफ जहां लोगों को भयभीत कर रहा है , वहीं राज्य का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट नजर नहीं आ रहा है। जो तैयारियां इस तीसरी कोरोना की लहर को देखते हुए होनी चाहिए , उसका अभाव दिखाई दे रहा है । भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया ने इस मामले पर गंभीरता जताई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वह कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए अभी से तैयारी पूर्ण रखने के आदेश सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी पूरी तरह से अलर्ट कर दें। ताकि कोरोनावायरस की तीसरी आने वाली संभावित लहर से समय पर निपटा जा सके।