DevBhoomi Insider Desk • Sun, 31 Oct 2021 1:05 pm IST
सीएम धामी ने चकराता सड़क दुर्घटना को लेकर जताया शोक
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून जिले के चकराता में हुए सड़क दुर्घटना को लेकर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, " चकराता क्षेत्र के अंतर्गत बुल्हाड़ - बायला मार्ग पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर शोक व्यक्त करता हूँ। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शान्ति और परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। जिला प्रशासन को बचाव व राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। "