पहाड़ों की रानी मसूरी में बड़े की धूमधाम से भगवान श्रीकृष्ण की डोली निकाली गई।डोली में हजारों की संख्या में श्रद्वालु भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए उमड़ पड़े. श्री सनातन धर्म मंदिर सभा द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की डोली धूमधाम से निकाली गई. इस मौके पर हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया. इस मौके पर जौनपुर, जौनसार, टिहरी, देहरादून आदि क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. वहीं, भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे.