आईपीएल 2022 के 38वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा। बता दें की चेन्नई की यह इस सीजन की छठी और पंजाब के खिलाफ लगातार दूसरी हार थी। पंजाब के हाथों 11 रन से मिली हार के बाद अब चेन्नई के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की राह भी मुश्किल हो गई है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच के बाद पंजाब को अंक तालिका में फायदा हुआ। मयंक अग्रवाल की अगुआई में टीम ने अपना चौथा मैच जीता। इसी के साथ पंजाब की टीम आठ मैच में चार जीत और इतने ही हार के साथ आठ अंक लेकर अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है। पंजाब की जीत से हालांकि दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को नुकसान हुआ है। लेकिन शीर्ष चार की स्थिति पहले की तरह ही बनी हुई है।