अल्मोड़ा : जिले में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) की संचार सेवा चार घंटे से अधिक समय तक ठप रही। इंटरनेट सेवा ठप होने के साथ ही मोबाइल भी शोपीस बने रहे। ऐसे में जिले भर के 40 हजार से उपभोक्ता परेशान रहे तो सरकारी संस्थानों में भी कामकाज प्रभावित रहा। बुधवार दो बजे से बीएसएनएल की संचार सेवा ठप रही। लैंडलाइन से लेकर ब्राडबैंड सेवा ठप रहने से जिले के 40 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। इंटरनेट सेवा ठप हो गई तो सिग्नल न होने से मोबाइल पर घंटी भी नहीं बजी। लोग सिग्नल खोजते रहे, लेकिन सेवा ठप रहने से मोबाइल शोपीस बने रहे। वहीं सरकारी संस्थानों में इंटरनेट सेवा ठप रहने से कामकाज प्रभावित रहा। सेवा ठप होने से खरीदारी के लिए बाजार आए लोग मोबाइल से ऑनलाइन पेमेंट भी नहीं कर सके और उन्होंने नकदी के लिए एटीएम की दौड़ लगानी पड़ी। ऐसे में व्यापारियों को भी नुकसान झेलना पड़ा। शाम छह बजे के करीब सेवा संचालित होने से लोगों ने राहत की सांस ली।