Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 5 Jan 2022 4:22 pm IST


विधायक ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक


राइंका लंबगांव में प्रतापनगर विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक कर विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई। विधायक विजय सिंह पंवार ने कहा कि कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। साथ ही बूथ स्तर तक जाकर भाजपा के पक्ष में लोगों को आगे लाने का प्रयास करें। कहा प्रतापनगर क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए अस्पतालों में डाक्टरों, स्टाफ और आवश्यक उपकरण के साथ दवाईयों को उपलब्ध करवाने का काम किया गया। स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती की गई है। सड़कों की स्वीकृति के बाद उन पर कार्य चल रहा है। उन्होंने विजय यात्रा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से आहवान किया। मौके पर पूर्व राज्य मंत्री रोशन लाल सेमवाल, हर्षमणी सेमवाल, जयेंद्र सेमवाल,शिव सिंह बिष्ट, चन्दन बगियाल, राजपाल राणा, राजेंद्र नेगी, उम्मेद रावत, पुष्पा महर, प्रिति डिमरी, गीता नेगी,रमेशरतूडी आदि लोग मौजूद थे।