Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 9 Oct 2021 7:55 am IST

जन-समस्या

झाझरा में बना उत्तराखंड का पहला डिजिटल आंगनबाड़ी केंद्र, मिलेंगी ये सुविधाएं


देहरादून। बच्चों को प्री स्कूल शिक्षा, खेलकूद और आधुनिक सुविधा देने के लिए देहरादून के झाझरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र-2 को राज्य का पहला डिजिटल केंद्र बनाया गया है। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग मंत्री रेखा आर्य ने शुक्रवार को इसका लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि राज्य के अन्य केंद्रों का भी शीघ्र डिजिटल किया जाएगा। इसके लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा है। केंद्र की किसी भी गतिविधि पर अधिकारी कार्यालय में बैठे ही नजर रख सकेंगे।

एम्बरसंड समूह के सहयोग से महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से 25 बच्चों की क्षमता वाले झाझरा-2 आंगनबाड़ी केंद्र को डिजिटल बनाया गया है। मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि डिजिटल आंगनबाड़ी के लिए जो साफ्टवेयर इस्तेमाल किया जा रहा है, उसे आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। इस दौरान उन्होंने 28 महिलाओं को महालक्ष्मी किट और 15 की गोदभराई की रस्म करवाई।