Read in App


• Thu, 29 Apr 2021 8:16 am IST


उत्तराखंड में वैक्सीनेशन के लिए बढ़ाए जाएंगे 1000 केंद्र


उत्तराखंड सरकार 18 से 45 आयुवर्ग के व्यक्तियों के कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों में जुट गई है। वैक्सीन खरीद के लिए दवा कंपनियों से वार्ता शुरू हो गई है। जल्द ही कंपनियों से वैक्सीन मंगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस आयु वर्ग की बड़ी संख्या को देखते हुए सरकार ने हर ब्लाक में कम से कम 10 वैक्सीनेशन केंद्र बनाने का निर्णय लिया है।


प्रदेश में 95 ब्लाक हैं। ऐेसे में लक्ष्य एक हजार केंद्र बनाने का है। केंद्र सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के व्यक्तियों को भी वैक्सीन लगाने का निर्णय लिया है। प्रदेश में इस आयुवर्ग के तकरीबन 50 लाख लोग हैं। सरकार ने इन्हें कोविशील्ड अथवा कोवैक्सीन लगाने की सुविधा दी है। इस आयुवर्ग के सभी व्यक्तियों के पूरे वैक्सीनेशन, यानी वैक्सीन की दो डोज लगाने के लिए एक करोड़ वैक्सीन की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए हाल ही में कैबिनेट ने 450 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।