Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 24 Mar 2022 6:30 pm IST


ट्रेंड में हैं स्टाइलिश बेल्ट का फैशन, ऐसे करें इस्तेमाल


आजकल तरह-तरह की स्टाइलिश बेल्ट का फैशन ट्रेंड में है. आपको इसमें कई तरह के कलर्स की चॉइस भी आसानी से मिल जाएगी बेल्ट आपको सिंपल ड्रेस में भी काफी स्टाइलिश बना देती है. यहां जानिए तमाम तरह के आउटफिट्सके साथ बेल्ट को इस्तेमाल करने का आसान तरीका.


सूट और बॉडीकॉन ड्रेस- बॉडीकॉन ड्रेस और सूट के साथ आप स्ट्रेचेबल बेल्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं. ये बकल डिजाइन भी मिल जाएगी और आपको इसमें कई तरह के कलर्स भी मिल जाएंगे. ये आपके सूट या ड्रेस को एकदम डिफरेंट लुक देने का काम करेगी. साथ ही इसे आप टॉप से लेकर ओवरसाइज्ड शर्ट के साथ भी पेयर कर सकती हैं.

साड़ी- साड़ी पर कमरबंद पहनने का फैशन तो वर्षों पुराना है. अब इसकी जगह बेल्ट का इस्तेमाल किया जाने लगा है. साड़ी पर बेल्ट लगाकर आपको मॉडर्न और स्टाइलिश लुक मिल जाता है. साड़ी के साथ आप स्टाइलिश वीगन लेदर बेल्ट से लेकर एम्बेलिशड बेल्ट तक मैचिंग की कोई भी बेल्ट इस्तेमाल कर सकती हैं.

बैलेंस्ड लुक- अगर आप बेहद बैलेंस्ड लुक लेना चाहती हैं तो आपको वनपीस या किसी अन्य ड्रेस के साथ थिन बेल्ट का इस्तेमाल करना चाहिए. ये आपको एलिगेंट और स्टाइलिश लुक देती है. वहीं अगर आप कोई ऐसी चॉइस चाहती हैं जिसका इस्तेमाल आउटिंग से लेकर ऑफिस में भी किया जा सके, तो लेदर बेल्ट से बेहतर कुछ नहीं.