रुद्रप्रयाग-वर्ष 2013 में भीषण आपदा के बाद केदार धाम फिर से संवर गया है। धाम में तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए अभी काफी कुछ काम होना बाकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण किया जा रहा है। दूसरे चरण में धाम में म्यूजियम, अस्पताल, अतिथि गृह समेत अन्य निर्माण कार्य किए जाने हैं। अब तक लगभग 150 करोड़ के कार्य हो चुके हैं।