अल्मोड़ा : पूरे प्रदेश को दहला देने वाला मरचूला का सड़क हादसा बस में अचानक आई तकनीकी खराबी की वजह से हुआ है। परिवहन विभाग के विशेषज्ञों की ओर से मौके पर की गई जांच में यह तथ्य सामने आया कि बस की कमानी का पट्टा अचानक टूट गया जिससे बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही परिवहन विभाग की ओर से अल्मोड़ा के आरटीओ प्रशासन नंद किशोर और एआरटीओ रश्मि भट्ट मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही बस का भी निरीक्षण किया।आरटीओ नंद किशोर ने बताया कि बस न का कमानी वाला पट्टा कूपी बैंड के पास पहुंचते ही अचानक टूट गया। संभवतः उस समय चालक बस को बैंड से मोड़ने की कोशिश कर रहा था। पट्टा टूटते ही चालक का नियंत्रण बस से समाप्त हो गया और बस सीधे गधेरे में जा गिरी। आरटीओ नंद किशोर ने बताया कि तकनीकी विशेषज्ञों ने बस की फिटनेस की जांच की जा रही है।
पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी। जो भी जिम्मेदार होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
-आलोक बहरे कुमार पांडे, डीएम, अल्मोड़ा