Read in App


• Mon, 13 May 2024 11:17 am IST


टिहरी के लंबगांव गांव में पांच दिनों से पेयजल आपूर्ति , परेशानी से जूझ रहे है 150 परिवार


लंबगांव (टिहरी)। ओखला गांव में पांच दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीण परेशान हैं। ऐसे में 150 परिवारों को स्रोतों से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना कि जल जीवन मिशन योजना के तहत सही तरीके से पेयजल लाइन न बिछाए जाने के कारण पानी की आपूर्ति बाधित हो रही है। उन्होंने जल संस्थान से शीघ्र पेयजल आपूर्ति सुचारु करने की मांग की।

प्रतापनगर ब्लॉक के ओखला ग्राम पंचायत में बीते पांच से अधिकांश घरों में पेयजल आपूर्ति बाधित है। गांव के राजीव सेमवान ने कहा कि जल संस्थान की ओर से से हर घर नल हर घर जल योजना के तहत कुछ माह पूर्व गांव के प्रत्येक परिवार के घरों में नल लगाए गए। कहा कि ठेकेदारों ने ओखला कस्बे में एक ही पेयजल लाइन से कनेक्शन दिए हैं जिससे एक छोर की तरफ के घरों में तो पानी आ रहा है लेकिन दूसरे छोर के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। ओखला गांव में लगभग 150 परिवार हैं जो बीते पांच दिनों से स्रोतों से पानी भरकर ला रहे हैं। वहीं जल संस्थान के अवर अभियंता अभिषेक शाह ने बताया कि ओखला गांव से पानी की आपूर्ति न होने की शिकायत मिली है। लाइन को ठीक करने के लिए कर्मियों को गांव में भेजा गया है। जल्द सभी घरों में पानी की आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।