फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का जलवा अभी भी सिनेमाघरों में बरकरार है। फिल्म ने चौथे सोमवार यानी 18वें दिन 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जी हां आपने सही सुना। फिल्म ने पहले हफ्ते में 173.40 करोड़ रुपये और दूसरे हफ्ते 54.90 करोड़ रुपये कमाई की।
इस फिल्म ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 255.87 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुका है। अब यह आकड़ा 260-265 करोड़ की तरफ बढ़ गई है।
फिलहाल आपको बता दें कि बीते 9 सितंबर को रिलीज इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन मौनी रॉय और नागार्जुन, शाहरुख खान हैं।