महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के लिए स्टेट प्लेन भेजने के मामले में कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस की गढ़वाल मीडिया प्रभारी गरिमा मेहरा दसौनी ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिस राज्य पर 70 हजार करोड़ का कर्ज हो उस राज्य पर इस तरह की फिजूलखर्ची कतई शोभा नहीं देती। उन्होंने कहा कि अगर सीएम धामी को अपने राजनीतिक गुरु को उत्त्तराखण्ड आमंत्रित करना ही था तो उन्हें निजी खर्च या पार्टी स्तर से यह व्यवस्था करनी चाहिए थी। बता दें भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड दौरे पर हैं।