रुद्रप्रयाग: जिला चिकित्सालय के रूप में कोटेश्वर माश्रवाश्रम अस्पताल में ओपीडी शुरू हो गई है। इसको लेकर क्षेत्रीय लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए मिठाई बांटी। साथ ही खुशी से झूमे। अब कोटेश्वर में जिला अस्पताल के रूप में शुरूआत में कुछ यूनिटों को लेकर ओपीडी का कार्य शुरू हो गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीके शुक्ल ने बताया कि रुद्रप्रयाग में जिला चिकित्सालय की दो यूनिटें रहेंगी। मुख्य बाजार में जो जिला चिकित्सालय है उसे 108 स्वामी सचिदानंद जिला चिकित्सालय के रूप में संचालित किया जाएगा जबकि कोटेश्वर में जिला चिकित्सालय को माधवाश्रम जिला चिकित्सालय के रूप में संचालित किया जाएगा। दोनों अस्पतालों में आकस्मिक सेवाएं चलती रहेंगी। दोनों अस्पतालों पर जिला चिकित्सालय के बोर्ड लगाए जाएंगे।