DevBhoomi Insider Desk • Sun, 28 Nov 2021 1:30 pm IST
दिल्ली में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले सीएम धामी, पीएम के उत्तराखंड दौरे को लेकर हुई चर्चा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार देर शाम को नई दिल्ली पहुंचे हैं. इस दौरान सीएम धामी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की है. दोनों नेताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव के साथ प्रदेश संगठन को लेकर बातचीत हुई. मीडिया से बात करते हुए सीएम धामी ने कहा कि देहरादून में पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए एक लाख से अधिक लोगों को लाने का लक्ष्य रखा गया है. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी, संगठन मंत्री प्रदेश और चुनाव प्रभारी मौजूद रहे. इससे पहले दिल्ली पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री धामी ने अपने दिल्ली दौरे पर कहा कि हमारा केंद्रीय नेतृत्व दिल्ली में है और समय-समय पर विभिन्न विषयों पर चर्चा और मार्गदर्शन के लिए हमें दिल्ली आना पड़ता है.