Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 31 May 2023 2:00 am IST

नेशनल

गुजरात : इंजन में खराबी के कारण बीच समुद्र फंसे नौ सदस्य, आईसीजी ने उन्हें बचाया...


गुजरात तट के पास इंजन में खराबी आने के कारण मछली पकड़ने वाली एक नांव के नौ सदस्य समुद्र के बीच फंस गए थे। जिन्हें भारतीय तटरक्षक बल यानि आईसीजी ने उन्हें बचा लिया।

तटरक्षक बल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि, गश्त पर निकले आईसीजी जहाज 'शूर' को 27 मई की रात को नौका और उसके चालक दल को जरूरी मदद प्रदान करने के लिए तुरन्त अपना रास्ता बदला। 

दरअसल, शनिवार रात 11 बजकर 45 मिनट पर मुंबई स्थित मैरीटाइम रेस्क्यू को-ऑर्डिनेशन सेंटर ने गुजरात के पोरबंदर स्थित मैरीटाइम रेस्क्यू सब सेंटर को नाव के बारे में सूचित किया। विज्ञप्ति के मुताबिक, इंजन में खराबी के कारण नौका गुजरात के मंगरोल से करीब 120 किलोमीटर दूर एक स्थान पर फंस गई थी और उसमें चालक दल के नौ सदस्य सवार थे।