Full House' सिटकॉम से मशहूर हुए एक्टर-कॉमेडियन Bob Saget का निधन हो गया है. 65 साल के बॉब फ्लोरिडा के एक होटल में मृत पाए गए. एक्टर की मौत का कारण अभी पता नहीं चला है. बॉब अपने 'I Don't Do Negative Comedy Tour' के लिए फ्लोरिडा में थे. उनके टूर डेट्स इस साल जून तक के थे.रविवार को ओरलैंडो स्थित Ritz-Carlton के स्टाफ ने द ऑरेन्ज काउंटी, फ्लोरिडा के अधिकारियों को इसकी सूचना दी थी. घटनास्थल से किसी तरह की संदेहास्पद चीज या ड्रग्स बरामद नहीं हुई है.' बॉब की मौत की खबर सुन उनके दोस्तों और सह-कॉमेडियन्स ने शोक जाहिर किया है.