पिथौरागढ़। एलएसएम महाविद्यालय में एसएसजे विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयी महिला वर्ग की हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में टनकपुर को हराकर पिथौरागढ़ की टीम चैंपियन बनी।
महाविद्यालय खेल मैदान में प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला टनकपुर और पिथौरागढ़ महाविद्यालय के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि नमामि गंगे प्रभारी डॉ. सरोज वर्मा ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया। पिथौरागढ़ ने शानदार खेल दिखाते हुए टनकपुर को दो गोल से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। निर्णायक भूपाल सिंह चुफाल, पंकज टम्टा, दीपक वर्मा, अशोक ठकुराठी, विनय किशोर, प्रमोद ठकुराठी, संजय असवाल रहे। विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रभारी प्राचार्य प्रो. पुष्कर सिंह ने सभी का आभार जताया। इस दौरान डॉ. जीसी पंत, प्रो. प्रेमलता पंत, डॉ. जगदीश सिंह, डॉ. एनएस धारियाल, डॉ. मुकेश पांडेय, डॉ. कमलेश भाकुनी आदि थे।