DevBhoomi Insider Desk • Tue, 22 Mar 2022 2:43 pm IST
व्यापारी नेता से लूटपाट, मोबाइल भी छींना
बाइक सवार तीन युवकों ने व्यापारी नेता से 11 हजार की नकदी लूट ली। सोमवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारी व्यापारी नेता के साथ सिडकुल थाने पहुंचे और मुकदमा दर्ज करने की मांग की। सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल के मुताबिक रावली महदूद अलौकिक व्यापार मंडल के महामंत्री ब्रह्मपुरी निवासी संजय पाल सोमवार को अन्य व्यापारियों के साथ थाने पहुंचे और पुलिस को शिकायत दी। उन्होंने बताया कि वह रविवार रात को घर से दुकान पर सामान लेने पैदल जा रहे थे। जब वह दुकान के पास पहुंचे तो उससे पहले ही बाइक सवार तीन युवकों ने 11 हजार की नकदी और मोबाइल लूट लिया।