देश की राजधानी दिल्ली मंगलवार को ट्रिपल मर्डर से दहशत में आ गई। बताया जा रहा है कि, दिल्ली के हरि नगर इलाके में एक घर के अंदर 3 लोगों की हत्या की गई है।
फिलहाल, ट्रिपल मर्डर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पति-पत्नी और घर में काम करने वाली मेड तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतकों के नाम समीर आहूजा, उनकी पत्नी शालू और मेड सपना है। इधर, मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने हत्याकांड की तफ्तीश शुरु कर दी है।