राज्य में अवैध नशे के खिलाफ पुलिस और एसटीएफ लगातार अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ की टीम ने यूपी के बड़े ड्रग तस्कर नौरंगी को गिरफ्तार किया है।आरोपी के पास से 21 किलो गांजा बरामद हुआ है। आरोपी नशे की खेप को यूपी रोडवेज में लाया जा रहा था। जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस आरोपी से उसके नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।