Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 26 Aug 2021 8:52 pm IST


कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण सभी के लिए जरूरी


हरिद्वार। ज्वालापुर के मौहल्ला कस्साबान स्थित अजीजिया पब्लिक स्कूल में आयोजित वैक्सीनेशन कैंप में 18़ से 45 आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया। वैक्सीनेशन शिविर का उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता डा.विशाल गर्ग ने किया। टीकाकरण कैंप में बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मगुरूओं व महिलाओं ने टीका लगवाया। भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने कहा कि विशेषज्ञों द्वारा निरंतर कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इससे बचाव के लिए सभी को टीकाकरण अवश्य करना चाहिए। जिससे तीसरी लहर का प्रभाव कम किया जा सके। अब्दुल सत्तार व नवाब भारती ने कहा कि डा.विशाल गर्ग द्वारा टीका लगवाने आए लोगों को टीके के महत्व को समझाया। कुछ लोगों में वैक्सीन को लेकर कई तरह की भ्रांतियां बनी रहती हैं। जागरूकता से ही टीकाकरण अभियान को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बढ़चढ़ कर मुस्लिम समाज के धर्मगुरूओं एवं महिलाओं ने वैक्सीनेशन में प्रतिभाग किया। हाफिज वहीद ने कहा कि वैक्सीन जीवन रक्षक है। वैज्ञानिकों के अनुसार तीसरी लहर आने की संभावनाएं बनी हुई है। ऐसे में जागरूक होकर टीका अवश्य लगवाएं। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। केंद्र एवं राज्य सरकार निःशुल्क रूप से टीकाकरण कैंप आयोजित करा रही है। शाहनवाज़ सलमानी ,जुनेद, कासिफ, अंकित, ग़ुलाम साबिर आदि ने कैंप के आयोजन में सहयोग किया।