उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां दुर्लभ जीवों का घर है। इसे प्रकृति ने अपनी अनमोल नेमतों से नवाजा है। पिछले दिनों यहां कॉर्बेट नेशनल पार्क में दुर्लभ सफेद मोर नजर आया था। अब एक अच्छी खबर नंधौर वन्यजीव सेंच्युरी से आई है। यहां कैमरा ट्रैपिंग में पहली बार क्रैब ईटिंग मंगूज की तस्वीर कैद हुई है। उत्तराखंड में क्रैब ईटिंग मंगूज के दिखने से वन्यजीव विशेषज्ञ बेहद उत्साहित हैं। दरअसल प्रदेश में इस प्रजाति के मंगूज के रिकॉर्ड होने की यह पहली घटना है। उत्तराखंड में इस जीव के दर्शन होना बेहद दुर्लभ घटनाओं में से एक है। यहां आपको क्रैब ईटिंग मंगूज के बारे में कुछ और बातें बताते हैं। आमतौर पर क्रैब ईटिंग मंगूज घास के मैदान और झाड़ियों में रहते हैं।