पाकिस्तान लगातार भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है जिसे भारतीय सेना के जवान नाकाम कर रहे हैं. कभी ड्रोन को भारत की सीमा में दाखिल होने से रोका जा रहा है तो कभी घुसपैठिए मार गिराए जा रहे हैं.शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे गुरदासपुर बीएसएफ सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से छोड़ा गया गुब्बारा दिखा. इसके बाद भारतीय जवानों ने इसे मार गिराया. जानकारी के मुताबिक, मौके से किसी तरह का कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. फिलहाल, इलाके में सर्च अभियान जारी है.