आज अभिनेता विक्की कौशल के भाई सनी कौशल का 33 वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर उनकी भाभी कैटरीना ने उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश की हैं। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी के दौरान की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि, सनी भाभी कैटरीना के आगे नतमस्तक होकर हाथ जोड़े हुए हैं।
वहीं भाई विक्की और कैटरीना बहुत जोर से हंसते हुए नजर आ रहे हैं। कैटरीना ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'जीते रहो, खुश रहो'।