बागेश्वर: डिग्री कॉलेज गरुड़ में पीजी की कक्षाएं संचालित करने की मांग तेज़ हो गई है। इसी मांग को लेकर भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री से मिले। उन्होंने सीएम के आगे इसी शिक्षा सत्र में पीजी की कक्षाएं संचालित करने की मांग उठाते हुए उन्हे अवगत कराया कि गरुड़ डिग्री कॉलेज में वर्तमान में करीब 500 छात्र-छाऋाएं अध्ययनरत हैं। पीजी की कक्षाएं संचालित नहीं होने से उन्हें बाहर जाना पड़ता है। गरीबी के चलते हर छात्र दूसरे शहर में जाकर पढ़ाई नहीं कर पाता है।