Read in App


• Fri, 15 Mar 2024 12:23 pm IST


रुद्रप्रयाग पुलिस ने मतदाताओं से की निर्भीक होकर वोट डालने की अपील


रुद्रप्रयाग: लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभन से दूर रहना है. चुनाव में किसी भी पार्टी का प्रत्याशी मतदाताओं को प्रलोभन देने का प्रयास कर सकता है, या फिर डरा धमकाकर अपने पक्ष में वोट देने की मांग कर सकता है. ऐसे में मतदाताओं को घबराना और डरना नहीं है. पुलिस हर कदम पर मतदाताओं के साथ खड़ी रहेगी. प्रलोभन देने वाले प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ताओं की जानकारी पुलिस को दें. स्वच्छ लोकतंत्र की स्थापना को लेकर मतदाताओं का सहयोग जरूरी है. पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल ने कहा कि स्वच्छ लोकतंत्र की स्थापना को लेकर स्वच्छ तरीके से चुनाव होना आवश्यक है. ऐसे में जरूरी है कि मतदाता बिना किसी प्रलोभन के मतदान करें. अगर उन्हें कोई डराता या धमकाता है तो इसकी शिकायत सीधे पुलिस से करें. लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी का प्रत्याशी या कार्यकर्ता मतदाताओं को पैसे देता है या फिर उन्हें डराकर वोट की मांग करता है तो मतदाताओं को घबराने की जरूरत नहीं है. मतदाताओं को जागरूकता दिखाकर पुलिस को सूचना देनी है.उन्होंने बताया कि पुलिस पूरी तरह से हर मतदाता के साथ खड़ी रहेगी और सभी से निर्भीक होकर मतदान करवाया जाएगा. जिले में 345 मतदान केन्द्र और 362 मतदेय स्थल हैं. फोर्स की डिमांड पूरी हो चुकी है. सत्यापन की कार्रवाई चल रही है. संवेदनशील स्थानों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में 1 लाख 94 हजार 342 मतदाता हैं. इसमें केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में 90 हजार 292 और रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 4 हजार 50 मतदाता शामिल हैं. रुद्रप्रयाग जिले में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है. यहां 97 हजार 767 महिलाएं इस बार मतदान करेंगी. पुलिस उपाधीक्षक ने सभी मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की.