इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की शुरूआत होने में अभी 2 दिन बाकी हैं। ऐसे में खिताब पर कब्जा करने के लिए सभी टीमें जमकर अभ्यास कर रही है। आपको बता दें, कि इस बार बीसीसीआई शेड्यूल के मुताबिक कोई भी आईपीएल टीम अपने घरेलू मैदान पर नहीं खेलेगी। गौर करने वाली बात यह है कि आईपीएल 2021, 9 अप्रैल से शुरू होकर 30 मई तक चलेगा। इस दौरान सभी 8 टीमों के बीच 56 मैच खेले जाएंगे। आइए हम आपको बताते हैं कि आईपीएल में खेले जाने वाले मैचों का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं?