रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग के गुप्तकाशी थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया है। बीते 19 मार्च को पीड़िता ने गुप्तकाशी थाना में तहरीर देकर बताया कि उसके साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया है। होली के दिन 18 मार्च को गुप्तकाशी से घर जाने के लिए उसने और उसके चाचा ने कार सवार दो लोगों से लिफ्ट मांगी थी। कुछ दूरी पर जाने के बाद कार सवार आरोपियों ने उसके चाचा को शराब पिलाई और मारपीट करते हुए उनका मोबाइल झाड़ियों में फेंक दिया। चाचा कार से उतरकर अपना मोबाइल ढूंढने लगे तो आरोपी वाहन को जंगल की तरफ ले गए और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने थाना पुलिस को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। आरोपियों के विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों आरोपियों को पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया है। साथ ही घटना में उपयोग किए गए दोनों वाहन बरामद कर दिए हैं।