रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग विस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल एवं केदारनाथ विधानसभा सीट से प्रत्याशी मनोज रावत ने अपने-अपने क्षेत्रों में गांव-गांव जाकर लोगों से समर्थन मांगा। कहा कि इस बार प्रदेश में बदलाव की बयार है। इसलिए जनता कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर एक बेहतर सरकार को चुने। रुद्रप्रयाग के जखोली, बड़मा, सिद्धसौड़, पांजणा सहित अनेक गांवों का भ्रमण करते हुए प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल ने कहा कि जनता को पूरा स्नेह और समर्थन हासिल हो रहा है। वहीं केदारनाथ विधानसभा सीट से विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने ऊखीमठ, मक्कू, मस्तूरा, कालीमठ, मदमहेश्वर आदि क्षेत्रों का सघन भ्रमण कर जनता से वोट मांगे।