विकासखंड के दूरस्थ गांव बूंगा के छात्र कुणाल फर्स्वाण का चयन वॉलीबाल अंडर-17 में सलेक्शन होने पर क्षेत्रीय जनता ने खुशी व्यक्त की है। थराली विकासखंड के अंतर्गत बूगां निवासी कुणाल पुत्र हरपाल सिंह फर्स्वाण का गत दिनों वॉलीबाल अंडर -17 में चयन हुआ हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी में कक्षा 11 में अध्ययनरत कुणाल ने प्रारंभिक शिक्षा मॉडर्न चिल्ड्रन एकेडमी बूंगा में ग्रहण की हैं। इससे पहले कुणाल जिला स्तर से लेकर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता की वॉलीबाल की टीमों में प्रतिभाग कर चुका हैं। कुणाल के प्रशिक्षक लक्ष्मण सिंह का कहना है कि कुणाल बेहतरीन प्रदर्शन कर सकता हैं।