Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 6 Jul 2022 1:56 pm IST


कावड़ यात्रा में बाधा उत्पन्न हुए बिना वाहनों का संचालन हो !


हरिद्वार ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को सीओ सिटी से मुलाकात की। इस दौरान ट्रांसपोर्टरों ने कावड़ यात्रा में बाधा उत्पन्न हुए बिना वाहनों का संचालन होता रहे ऐसी व्यवस्था करने की मांग की। एसोसिएशन ने सीओ सिटी से मुलाकात कर पांच बिंदुओं पर अपना ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के अध्यक्ष लज्जाराम शर्मा ने कहा कि पुराना औद्योगिक क्षेत्र हरिद्वार, सिडकुल, भेल, बहादराबाद इंडस्ट्रियल एरिया, लक्सर सहित कई औद्योगिक क्षेत्रों से वाहन माल लेकर बाहरी राज्यों में जाते हैं। इन वाहनों में जीवन रक्षक दवाएं, आवश्यक वस्तु, खाद, दवाई, दूध, गैस आदि की आपूर्ति होती है। कांवड़ मेले में प्रशासन वाहनों की नो एंट्री का समय जब निर्धारित करे, तो इसकी सूचना हमें उपलब्ध कराई जाए। जिससे सभी ट्रक चालकों को प्रांत के बाहर ही रोक दिया जाए। सचिव नरेश स्वामी ने कहा कि कावड़ के दौरान बड़ी गाड़ियां एवं ट्रक एक स्थान से लोड कराए जाएं। इस दौरान सुरेश कुमार शर्मा, सूरजभान शर्मा, राजेंद्र कुमार, रत्नपाल चौहान, सुरेंद्र कोशिक, आदि ट्रांसपोर्टर मौजूद थे।