Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 30 Aug 2022 6:38 pm IST


कॅरिअर काउंसलिंग में 250 छात्राओं ने ढूंढा भविष्य का द्वार


डीएम, डॉक्टर, इंजीनियर बनने के साथ ही बेटियां और किन क्षेत्रों में अपना भविष्य बना सकती हैं, इसको लेकर जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पंत ने मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर 250 छात्राओं को रोजगार व स्वरोजगारपरक विभिन्न जानकारियां दी। पंत ने कहा कि कॅरिअर चयन का गोल बनाकर मेहनत करें।

सोमवार को अमर उजाला फाउंडेशन के अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स अभियान के तहत श्री गुरुनानक बालिका इंटर कॉलेज में कॅरिअर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आरके पंत ने छात्राओं को स्वरोजगार के प्रति जागरूक कर कहा कि कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता। छात्राएं ब्यूटी पार्लर, सिलाई, कढ़ाई का कोर्स करके भी बड़ी उद्यमी बन सकती हैं। इसके बाद अन्य लोगों को अपनी कंपनी में रोजगार दे सकती हैं।