Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 18 Apr 2023 10:20 am IST


उत्तराखंड में नरम पड़ेंगे मौसम के तेवर, बारिश की संभावना


देहरादून : आने वाले सप्ताह में उत्तराखंड में तेज धूप और चढ़ते पारे से राहत मिलेगी। मंगलवार से मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले पांच से छह दिन उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों में ओलावृष्टि, तेज हवाएं और वर्षा होने की संभावना है।इस दौरान उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग,बागेश्वर, पिथौरागढ़ जनपदों में अनेक स्थानों पर गर्जन के साथ वर्षा होने, बिजली चमकने,ओलावृष्टि व तेज आंधी आ सकती है। इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम का बदला हुआ मिजाज 21 अप्रैल तक बना रह सकता है।इससे पहले सोमवार को प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहा। तेज धूप ने बेहाल किया। पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं दोपहर बाद बादल छाने और हवा चलने से तापमान में कमी आई, लेकिन देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, उधमसिंहनगर आदि मैदानी इलाकों में गर्मी ने बेहाल किया।टिहरी का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक 26.6 व न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।  इस तरह पंतनगर का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक 39.0 व न्यूनतम तपमान 16.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।दोपहर बाद, चमोली के मंडल, गोरीकुंड, पौड़ी एवं बागेश्वर क्षेत्र में बादल छाये रहे जिससे इन पहाड़ी इलाकों मौसम सुहावना हो गया.