Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 14 Apr 2022 4:24 pm IST


बिशु मेले में शिरकत करेंगे सीएम धामी


उत्तरकाशी : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 15 अप्रैल को विकासखंड मोरी के जखोल गांव में होने वाले बिशु मेले में शामिल होंगे। ग्रामीणों को सीएम दौरे से बड़ी उम्मीदें हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार गठन के बाद जनपद के पहले दौरे पर मुख्यमंत्री पर्यटन, स्वास्थ्य व शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में घोषणाएं कर उन्हें विकास का तोहफा देंगे। सरकार गठन के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहली बार 15 अप्रैल को मोरी ब्लाक के भ्रमण पर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री यहां जखोल गांव में आयोजित बिशु मेले में प्रतिभाग करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि मुख्यमंत्री इन समस्याओं के निराकरण पर गंभीरता से विचार करेंगे। विधायक दुर्गेश्वर लाल का कहना है कि मुख्यमंत्री 15 अप्रैल को मोरी ब्लाक के जखोल गांव में सोमेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित बिशु मेले में शामिल हो रहे हैं। सरकार गठन के बाद पहली बार पुरोला विधानसभा के मोरी ब्लाक में पहुंच रहे मुख्यमंत्री को लेकर जनता भारी उत्साहित है। निश्चित ही मुख्यमंत्री बहुत सारी घोषणाएं करेंगे।