Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 5 Jul 2022 4:36 pm IST


Android यूजर्स सावधान! ये वायरस खाली कर देगा आपका बैंक अकाउंट, Microsoft ने दी चेतावानी


Android यूजर्स को एक बार फिर से चेतावानी दी गई है. इस बार Microsoft ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है. Microsoft ने बताया है कि एक मैलवेयर Android यूजर्स को टारगेट कर रहा है. ये मैलवेयर बिना यूजर की जानकारी के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को ऑनलाइन एक्टिवेट कर देता है. 


Microsoft के रिसर्चर Dimitrios Valsamaras और Song Shin Jung ने बाताया है कि इस मैलवेयर को बिलिंग फ्रॉड के सबकैटेगरी में रखा जा सकता है. ये मैलेशियस यूजर्स को प्रीमियम सर्विस बिना उनकी जानकारी के सब्सक्राइब करवा देता है. 

रिपोर्ट में ये भी बताया है कि ऐसे टोल फ्रॉड SMS या कॉल पर काम नहीं करते हैं. ये वायरलेस एप्लीकेशन प्रोटोकॉल (WAP) पर काम करते हैं, जो यूजर के फोन बिल परचेज पर बिल करते हैं. ये Wi-Fi पर काम नहीं करते हैं. कई केस में मैलवेयर ऐप्स आपको Wi-Fi से डिसकनेक्ट करवा कर मोबाइल डेटा यूज करने के लिए फोर्स करते हैं.