Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 27 Nov 2021 7:30 am IST


पूर्णागिरि धाम की पहाड़ी के ट्रीटमेंट का काम शुरू, जल्द मिलेगी श्रद्धालुओं को राहत


लंबे समय से दरक रही मां पूर्णागिरि धाम के मुख्य मंदिर की पहाड़ी के ट्रीटमेंट का काम शुरू हो गया है। विश्व बैंक की ठेकेदार कंपनी स्टोनफील्ड कंस्ट्रक्शन ने कार्य स्थल पर निर्माण सामग्री पहुंचानी शुरू कर दी है। ट्रीटमेंट का काम लंबे समय से प्रस्तावित था। पहाड़ी की सुरक्षा के इंतजाम न किए जाने से मुख्य मंदिर को लगातार खतरा उत्पन्न हो रहा था। काम शुरू होने पर धाम के पुजारियों ने खुशी जताई है। मां पूर्णागिरि धाम के मुख्य मंदिर की पहाड़ी में पिछले दो दशक से लगातार दरार आ रही थी। इससे मुख्य मंदिर के अस्तित्व को भी खतरा पैदा हो गया था। पहाड़ी की सुरक्षा संबंधी कवायद वर्ष 2008 से शुरू हुई, लेकिन इस बीच कार्यदायी संस्थाओं के मुकरने और एजेंसियों की अदलाबदली में ही लंबा समय बीत गया। 13 साल बाद अब विश्व बैंक की हल्द्वानी डिविजन को काम हस्तांतरित होने के बाद पहाड़ी की सुरक्षा का काम शुरू होने जा रहा है। विश्व बैंक की हल्द्वानी डिवीजन ने बीते 30 अगस्त को टेंडर आमंत्रित किए थे।