Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 10 Oct 2021 4:30 pm IST


ट्रक चालक का एआरटीओ कर्मी पर मारपीट का आरोप


 रुद्रप्रयाग से रुड़की जा रहे ट्रक चालक ने एआरटीओ कर्मी पर मारपीट और जबरन पैसे मांगने का आरोप लगाया है। ट्रक चालक ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी है। वहीं, एआरटीओ ने घटना से इनकार किया है।

रुद्रप्रयाग से ईंट छोड़कर रुड़की जा रहे ट्रक चालक अंजेस निवासी भगवानपुर, हरिद्वार ने शिकायत की कि महिला थाने के पास एआरटीओ कर्मी ने उसे रोका। कागजात दिखाने के बावजूद कर्मी ने उससे 5 हजार रुपये की मांग की। चालक ने आरोप लगाया कि ट्रक मालिक प्रतिमाह विभाग में 800 रुपये की एंट्री (सुविधा शुल्क) देता है ताकि उनके वाहन कोई नहीं रोके। जब उसने ट्रक मालिक से फोन पर बात कराने की कोशिश की तो कर्मी ने मोबाइल सड़क पर गिराकर तोड़ दिया। कर्मी ने उसे पीटा और उसके कपड़े फाड़ दिए।