हल्द्वानी में पेयजल संकट गहराने लगा है। पिछले 10 दिनों से हल्द्वानी के वार्ड नंबर 8ए बाल्मीकि कॉलोनी और जगदंबा नगर में पेयजल सप्लाई ठप है। जनता ने आज जल संस्थान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और नवाबी रोड को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि यदि पेयजल समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो वह किसी भी हद तक जाने से गुरेज नहीं करेंगे। कुछ लोग कार से पानी ढो रहे हैं। दूसरी तरफ परेशान जनता सड़क पर खाली बर्तन रखकर जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। लोगों का आरोप है कि पिछले 10 दिनों से एक भी बूंद पानी नहीं आया जनता करे तो क्या करे। लोगों का कहना है कि कई बार अधिकारियों के सामने गुहार लगाई। लेकिन पेयजल की समस्या का समाधान नहीं हुआ। लिहाजा जनता के पास सड़क जाम करने के अलावा दूसरा रास्ता नहीं है।