अल्मोड़ा- जिला अल्मोड़ा स्थित सोमेश्वर में पुलिस ने शराब पीकर झूठी सूचना देने पर मेहला गांव निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ धारा 81 पुलिस एक्ट में कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया है। मेहला गांव निवासी प्रकाश राम 112 पर सूचना दी कि एक व्यक्ति उसके साथ मारपीट कर रहा है। एसआई नेहा राणा पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची तो सूचना झूठी निकली। प्रकाश राम शराब पीकर गांव में उत्पात मचा रहा था। पुलिस ने उसे धारा 81 पुलिस एक्ट में गिरफ्तार किया। आरोपी का अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। जुर्म कबूलने और 500 रुपये जुर्माना अदा करने के बाद उसे रिहा किया गया।