'संघर्ष 2' में सलमान खान स्टाइल में दिखे खेसारी लाल यादव, सिक्स पैक एब्स दिखाकर उड़ाया गर्दा
भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव की बहु प्रतीक्षित फिल्म 'संघर्ष 2 ' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। एक्टर में फैंस को उनकी इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार है। फिल्म में खेसारी लाल यादव का शानदार लुक देखने को मिल रहा है। 'संघर्ष 2' में एक तरफ वे अपने सिक्स पैक एब्स को तो फ्लॉन्ट कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ वे अपनी मस्कुलर बॉडी का जलवा भी दिखा रहे हैं।
फिल्म के ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि खेसारी लाल हाथ में मशीन गन लिए नजर आ रहे हैं और उनकी वाइब सलमान खान से मैच कर रही है। सलमान खान का 'रेस 3' वाला लुक हो या 'पठान' में उनका कैमियो...खेसारी लाल यादव के इस लुक को देखने के बाद उनका स्टाइल भाईजान से मेल खाता हुआ नजर आ रहा है।