देहरादून। PM Kisan Samman Nidhi केंद्र सरकार द्वारा देश में एक दिसंबर 2018 से लागू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का उत्तराखंड के किसानों को भी भरपूर लाभ मिल रहा है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के किसानों के बैंक खातों में किसान सम्मान निधि की इस वर्ष की दूसरी किस्त हस्तांतरित की। इसमें उत्तराखंड के 8.82 लाख किसानों के खातों में 176.46 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए। सम्मान निधि हस्तांतरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी वर्चुअली शामिल हुए। बाद में मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि युवाओं को खेती-बागवानी से जोड़ने के लिए विभिन्न स्थानों पर चल रही पहल का अध्ययन किया जाए।