Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 17 Jul 2022 7:00 am IST


10 स्टेट हाईवे सहित 203 सड़कें बंद, एक माह बाद ही खुल पाएगा अब ये मार्ग


प्रदेश में भारी बारिश के दौरान छह जुलाई को बंद हुए उत्तरकाशी-टिहरी-घनसाली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग के अभी एक माह तक खुलने के कोई आसार नहीं है। लोनिवि ने इस मार्ग के छह अगस्त तक खुलने के आसार जताए हैं। यहां भारी बारिश के दौरान 21 मीटर स्पान स्टील गार्डर पुल क्षतिग्रस्त को गया था। पुल के समीप ही वैली ब्रिज बनाने का कार्य जारी है।


वहीं प्रदेश में शुक्रवार को 203 मार्ग और बंद हो गए। इससे पहाड़ का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार को बंद हुए राज्य स्तरीय मार्गों में ग्वालदम-नंदकेशरी मोटर मार्ग, गुप्तकाशी-कालीमठ-जाल-चौमासी मार्ग, कर्णप्रयाग नौटी पैठाणी मोटर मार्ग, मिनश अटल मोटर मार्ग और अल्मोड़ा अस्कोट बेरीनाग मोटर मार्ग सहित कुल 10 सड़कें बंद रहीं।