बागेश्वर। मानसूनी बारिश के बाद कपकोट तहसील क्षेत्र के मोटर मार्ग खस्ताहाल हो गए हैं। कपकोट-कर्मी सड़क कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई है। भूस्खलन के कारण सड़क पर अधिकांश स्थानों में मलबा जमा है। कई स्थान पर सुरक्षा दीवारें भी ध्वस्त हो गई है। 18 किमी लंबी सड़क वाहन चालकों को आवाजाही के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। यात्रियों को भी बदहाल मोटर मार्ग पर सफर करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।