जिला पंचायत क्षेत्र के सभी ग्रामीण बाजारों में जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा सभी वार्डों में जिला पंचायत की ओर से अतिथि गृहों का निर्माण भी किया जाएगा। जिला पंचायत बोर्ड की वर्चुअल बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में 23 जिला पंचायत सदस्य मौजूद थे।
जिला पंचायत की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि बैठक में 15वें वित्त से 7 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। बिजल्वाण ने कहा कि जिला पंचायत अपनी सभी परिसंपत्तियों की मरम्मत करवाएगा। इसके अलावा ग्रामीण बाजारों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर लाइट व स्ट्रीट लाइटें भी लगाई जाएंगी।